Nainital-Haldwani News

जिंदगी की कीमत मोबाइल से कम है, कुश की हत्या तो यही बता रही है…पूरी वारदात


हल्द्वानी: गुरुवार को शहर में कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना करना ही मुश्किल है। मोबाइल ठीक कराने आए ग्राहक ने दुकानदार की मामूली विवाद होने पर हत्या कर दी। इस घटना के सामने आने से पूरा हल्द्वानी सकते में है और क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आरोपी ने जिस वक्त गोली चलाई उस वक्त वो नशे में था।

कालाढूंगी रोड पर स्थित गौरी कम्यूनिकेशन में गुरुवार को बागेश्वर निवासी मोहन सिंह रावत अपना फोन ठीक कराने के लिए पहुंचा। उसका और दुकान के मालिक कुश बख्शी का झगड़ा हो गया। मोहन ने फोन फेका जो कि कुश के स्वर्गीय पिता की फोटो से जा टकराया। उसके बाद दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। दुकान पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराया और मोहन वहां से चला गया। मोहन ने इसके बाद शराब पी और उसने कुश को मौत के घाट उतारने का मन बना लिया। मोहन रावत रिटायर फौजी है। वो रानीबाग फैक्ट्री स्थित अपने कमरे में गया और वहां से बंदूक लेकर हल्द्वानी पहुंचा।

शराब के नशे में मोहन ने पहले कुश को गोली मारने की धमकी दी पर दुकान पर मौजूद लोगों ने उसकी बात का यकीन नहीं किया। इसके बाद उसने कुश के मुंह से बंदूर सटा कर चला दी। इसके बाद वो गन को एक बार फिर से लोड कर ही रहा था कि दुकान पर मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। कुश मौके पर तुंरत गिर गया और उसे बेस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद कुश को कृष्णा हॉस्पिटल भी ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो थी। इस घटना के बाद कुश के परिवार और हल्द्वानी व्यापारियों में कोहराम मच गया है। कुश का स्वभाव लोगों को अपनी खींच लेता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और प्रशासन अधिकारियों ने कुश के परिवार को वादा किया है कि उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। अब सावल ये उठता है कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है। एक मोबाइल के लिए जिंदगी छिन ली जाती है। इस वारदात के बाद मोबाइल व्यापारियों में डर बैठ गया है।

To Top