देहरादूनः आज कल पर्यटकों के लिए पर्यटक स्थल उत्तराखंड ही माना जा रहा है । उत्तराखंड का मौसम ही खुशनुमा हो गया है। उत्तराखंड में हर ऊचें स्थानों में बर्फबारी देखी जा रही है । जिसके कारण कई स्थानों में कई मोटी बर्फ की परत देखी जा रही है । जिसके कारण उत्तराखंड में काफी सैलानी आ रहे है । पर काफी हद तक बर्फ पड़ने से पहाड़ी इलाकों की दिनचर्या भी काफी प्रभावित हो गई है । इसी बिच उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से 80 किलोमीटर दूर ऊखीमठ ब्लाक के त्रियुगीनारायण गांव में एक अनोखी शादी देखने को मिली जहाँ बरातियों को 10 किमी पैदल चलकर शादी वाले घर जाना पड़ा ।बरातियों के साथ खुद दुल्हे को भी अपनी दुल्हन लाने के लिए 10 किमी पैदल चलना पड़ा । बर्फ करीब 3 फीट तक पड़ने के कारण पैदल के साथ एक परेशानी और देखी गई जिससे बरातियों को ठड़ के साथ चलने पर भी परेशानी का सामने करने पड़ा । दरअसल गुरुवार की रात से ही जो बर्फबारी शुरू हुई उसने रुकने का नाम ही नहीं लिया। शादी के दिन शुक्रवार तक बर्फ 3 फीट से भी ज्यादा गिर चुकी थी। घर, आंगन, गलियां यहां तक की गांव भी पूरी तरह से भारी बर्फ में ढके हुए थे। जिसके बाद दुल्हन के परिवार ने बड़ी मुश्किल से घर में जगह बना कर सभी कर्यक्रम घर में सम्पन कराये गये ।बारात पास के गांव मक्कूमठ जानी थी । पर भारी बर्फबारी देखते हुए 25 से 30 बरातियों को लेकर जाने की बात ऱखी गई जिसपर सभी ने सहमती करी, लेकिन बारात को ले जाने के लिए बुलाये गये वाहन रास्ते पर ही फंस गये । जिसके बाद बारातियों ने पैदल बारात ले जाने का फैसला लिया । ऐसे में भारी बर्फबारी के दौरान ही बारात पैदल रवाना हुई और 10 किलोमीटर की यात्रा तीन फीट बर्फ के बीच तय करते हुए मक्कूमठ गांव में लड़की के घर पहुंची। कठिन रास्ता तय करने के बाद दूल्हे रजनीश आखिरकार अपनी दुल्हनियां के साथ वापस अपने गांव लौट आए।