पंतनगरः उत्तराखण्ड में शिक्षा और विकास का केंद्र माने जाने वाले पंतनगर को केंन्द्र सरकार से तोहफे के रूप में एक और सेवा का मौका मिल रहा है। केंन्द्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से पंतनगर नई हवाई पारी के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘उड़ान’ के लाभ से दिल्ली-देहरादून-पंतनगर के बीच हवाई सेवा 19 दिसंबर से प्रारंभ होने जा रही है, जिसमें बहुप्रतीक्षित हवाई सेवा में कुछ फेरबदल किया गया है।
इसे उत्तराखण्ड की जनता के लिए केन्द्र सरकार से नए साल के तोहफे के रूप में भी देखा जा रहा है । लोकसभा चुनाव के लिहाज से भी देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री की योजना ‘उड़ान’ से यात्रीयों के लिए हवाई सप्ताह में 4 दिन यानी बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को संचालित होगी,जिसे यात्रियों के रुझान पर बढ़ाया भी जा सकता है। जिसकी जानकारी पंतनगर एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने दी । साथ ही उन्होंने ये भी बताया की हवाई सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 500 से 2500 रूपये किराया देना पड़ेगा । डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया की दिल्ली से पंतनगर जाने में 1 घंण्टे का समय लगेगा और पंतनगर में देहरादून का सफर महज 35 मिनट में पूरा कर सकते है ।