हल्द्वानी: पहली बार राज्य की टीम बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में भाग ले रही है। उत्तराखण्ड की सीनियर टीम का विजय हजारे में प्रदर्शन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। क्रिकेट को लेकर पूरे राज्य में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बात राज्य क्रिकेट की हो और हल्द्वानी का नाम सामने ना ऐसा कम ही होता है।
उत्तराखण्ड अंडर-16 टीम का ऐलान हो गया है। हल्द्वानी के दिव्यम रावत को टीम की कमान सौंपी गई है। दिव्यम के अलावा हल्द्वानी के अटल पलड़िया और आरुष मलकानी ने टीम में जगह बनाई है। अंडर-16 क्रिकेट की जिम्मेदारी उत्तराखण्ड क्रिकेट कन्सेंस कमेटी ने उत्तराचंल क्रिकेट एसोशिएसन को दी है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को चुना गया है। उत्तराखण्ड अंडर-16 टीम 21 अक्टूबर से शुरू हो रही विजय मर्चेंट ट्रॉफी में भाग लेगी। टीम अपना अभियान मध्य प्रदेश के खिलाफ 21 अक्टूबर से शुरू करेगी और टीम का चयन पहले मैच के लिए किया गया है।
दिव्यम के कप्तान बनने के बाद घर में खुशी का माहौल है। पिता प्रयाग सिंह रावत ने बताया कि उन्हें खुशी है कि दिव्यम ने छोटी उम्र में ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर दिया। हम उसे हमेशा सपोर्ट करते रहेंगे और उम्मीद है कि वो अपने परिश्रम से आगे जाएगा। वहीं मां राजेंद्री रावत कहती हैं कि बेटे का चयन खुशी जरूर देता है लेकिन अभी ये केवल शुरुआत हैं, उसे निरंतर अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करना होगा।
हल्द्वानी के रहने वाले दिव्यम रावत ने अपने क्रिकेट की शुरुआत शहर में स्थित नरसिंह क्रिकेट एकेडमी से की। दिव्यम के कप्तान बनने के बाद कोच सुंदर सिंह कपकोटी ने कहा कि वह काफी प्रतिभान है और उसने हर मोर्चे पर ये साबित किया है। दिव्यम अपने गेम को अच्छी तरह से समझता है और यही उसे अलग खिलाड़ी बनाती है। उसका क्रिकेट करियर अभी शुरू हुआ है और यह चीजे खिलाड़ी सकारात्मक बनाती हैं।
बता दें कि दिव्यम हल्द्वानी के अलावा कोच संजय भारद्वाज की दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री में ट्रेनिंग करते हैं। हल्द्वानी लाइव की ओर से टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
उत्तराखण्ड अंडर-16 क्रिकेट टीम चयन-