रुद्रपुर:मॉडलिंग में अपना करियर बनाने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। उत्तराखण्ड मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2019 की तलाश शुरू हो गई है, जिसकी शुरुआत हल्द्वानी से हो गयी है, अब यह इवेंट रुद्रपुर स्थित एपेक्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर एप्लिकेशन में आयोजत हो रहा है । इस इवेंट में भाग लेने के लिए मॉडल्स को बतौर पंजीकरण फीस 200 रुपए जमा कराने होंगे। खास बात ये है कि इस इवेंट में गेस्ट के तौर पर ARUN MITR (बॉलीवुड डाइरेक्टर) और Manish Uppal (बॉलीवुड एक्टर) मौजूद रहेंगे।
ऑडिशन देने के लिए इच्छुक मॉडल्स इस इवेंट में पार्ट ले सकते है। उत्तराखण्ड मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2019 इवेंट का ऑडिशन राज्य के 9 शहरों में होना है। यह इवेंट DHR PRODUCTION & ONE LIFE ENTERTAINMENT के बैनर तले आयोजित कराया जा रहा है। ऑडिशन में पार्ट लेने वालें मॉडल्स की उम्र 16-28 साल होनी चाहिए। ऑडिशन 25 नंवबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
उत्तराखण्ड मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2019 फिनाले दिसंबर में होगा जिसके मुख्य जज क्रिस्टिना ( फेमिना मिस इंडिया ईस्ट, एमटीवी लव स्कूल सेमी फाइनलिस्ट) और शरेन शोबनी ( एसटीवी रॉडिज़ एक्ट्रीम सेमी फानलिस्ट) होंगे।
उत्तराखण्ड मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2019 के रुद्रपुर ऑडिशन में यह मॉडल्स होंगे जज-
- सचिन ललवानी- डाइरेक्टर वन लाइफ एंटरटेनमेंट, मिस्टर उत्तराखण्ड रनरअप, मिस्टर पॉपुलर
- रेनू मोर्या- डायरेक्टर डीएचआर प्रोडक्शन, मिस्टर एंड मिस इंडिया फाइनलिस्ट , मिस कैटवॉकर
- आस्था ठाकुर- मिस इंडिया दिल्ली, मिस मारवेल विनर, MTCU फाइनलिस्ट
- जाकी पासा-प्रोफेशनल मॉडल- गल्फ कंसलटेंट
- हेमा मोर्या- डायरेक्टर डीएचआर प्रोडक्शन