Uttarakhand News

उत्तराखण्ड में जारी हुई निकाय चुनाव की तारीख,आचार संहिता लागू


देहरादून: राज्य में होने वाले निकाय चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो गया गया है।राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव  की आचार संहिता लागू कर दी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट की प्रेस वार्ता के जरिए अहम जानकारी दी। राज्य निवार्चन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है।

 

  • 18 नवम्बर को होंगे मतदान
  • 20 नवम्बर को होगी मतगणना
  • 20, 22 व 23 अक्टूबर को होंगे नामांकन
  • 25 व 26 को मतपत्रों की जांच
  • 27 अक्टूबर को नाम वापसी होगी
  • निकाय में कुल मतदाता 2347797
  • महिला मतदाता- 1121293
  • पुरुष मतदाता- 1216504
  • राज्य में कुल नगर निकाय की संख्या-92
  • कुल मतदान केंद्र-1256
  • मतदान स्थल-2659
  • संवेदनशील मतदान केंद्र-305

चुनाव खर्च की सीमा इस प्रकार से है,

Join-WhatsApp-Group
  • मेयर के लिए अधिकतम 16 लाख
  • उपनगर प्रमुख के लिए 2 लाख
  • पार्षद के लिए 2 लाख
  • पालिका अध्यक्ष के लिए 4 लाख
  • पालिका सभासद जहां वार्ड 10 है वहां लाख
  • 10 वार्ड से ज्यादा पर 6 लाख
  • अध्यक्ष नगर पंचायत 2 लाख
  • सदस्य के लिए 30 हजारों
To Top