Uttarakhand News

दीपक, करनवीर और सौरभ ने किया कमाल, बिहार के खिलाफ लगेगा जीत का टीका


देहरादून: बिहार के खिलाफ करियर का पहला रणजी मैच खेलने उतरी उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम ने जो किया वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। टीम की शुरूआत किसी सुनहरे सपने की तरह हुई।

राजधानी देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे पहले मैच में उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम ने बिहार को केवल 60 रनों पर ढेर कर दिया। उत्तराखण्ड की ओर से दीपक धपोला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखण्ड के लिए एक पारी 5 विकेट लेने वाले वह पहले खिलाड़ी बने। दीपक की मेहनत को बढ़त का रंग चाहिए था जो करणवीर कौशल और सौरभ रावत की पारियों ने टीम को दिया।

करणवीर और सौरभ ने विजय हजारे ट्रॉफी के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली। करणवीर कौशल ने 91 रनों की पारी खेली।

विजय हजारे के इतिहास में दोहरा शतक जमाना वाला य़े बल्लेबाज रणजी में भी इतिहास रचने के करीब पहुंच गया था।

बता दें कि करणवीर उत्तराखण्ड क्रिकेट में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला शतक जमाने वाले खिलाड़ी हैं। कौशल ने ये कारनामा पौंडिचेरी के खिलाफ विजय हजारे में किया था। विजय हजारे ट्रॉफी में कौशल ने तीन शतक जमाए थे जिसके बाद वह सुर्खियों में रहने लगे हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ रावत की पहचान संकटमोचक के रूप में होने लगी है। विजय हजारे ट्रॉफी में मिली इस पहचान को सौरभ ने रणजी में जारी रखा। उन्होंने शानदार 64 रनों की पारी खेली।

सौरभ और करणवीर ने चौथे विकेट के लिए 117 रन जोड़े। रणजी क्रिकेट में सौरभ का ये तीसरा अर्धशतक है। इससे पहले दो फिफ्टी उन्होंने उडीसा की ओर से खेलते हुए बनाए थे।

दोनों ही बल्लेबाजी की पारी के बदौलत उत्तराखण्ड टीम ने बिहार पर 141 रनों की बढ़त बना ली। पहले दिन का खेल समाप्ती पर उत्तराखण्ड ने 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए है। क्रीज पर कप्तान रजत भाटिया और दीपक धपोला मौजूद है। टीम की कोशिश रहेगी कि इस बढ़त को 200 के पास तक पहुंचाया जाए जिससे बिहार पर दवाब बनाए जा सके।

To Top