हल्द्वानी: शेमफोर्ड स्कूल में हिन्दी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सीनियर वर्ग के लिए ‘‘हिन्दी भारतीय सभ्यता की आत्मा है‘‘ अथवा ‘‘छात्रों के लिए मोबाईल आवष्यक’’ विषय पर वाद विवाद एवं ‘‘स्वच्छता हमारा दायित्व’’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राइमरी वर्ग के लिए हिन्दी कविता लेखन एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालकुँआ थाना प्रभारी श्री नित्यानन्द पन्त रहे। मुख्य अतिथि नित्यानन्द पन्त ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने जिस तरीके से अपने विचारों को व्यक्त किया वह काबिले तारीफ है। साथ ही उन्होंने बच्चों को सकारात्मकता एवं नकारात्मका की भी परिभाषा भी सिखाई। उन्होंने बच्चों को नषा एवं सामाजिक अपराधों की भी जानकारी दी। उन्होंनें कहा बच्चों को मंच प्रदान करने की दिषा में शेमफोर्ड स्कूल का प्रयास सराहनीय है।
निर्णायक मंडल में राजकीय प्राथमिक विद्यालय हल्दूपोखरा की प्रधानाचार्या एवं कवियित्री श्रीमती विमला जोशी, हिन्दी प्रवक्ता प्रवीन उपाध्याय, अमित खोलिया (हल्द्वानी आॅनलाइन) एवं पूर्व प्रधानाचार्य डी0 डी0 शर्मा रहे। इस दौरान आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता सुनिधि भट्ट शैम ग्रीन हाउस प्रथम, सौम्या शर्मा शैम ब्लू हाउस द्वितीय, भास्कर बचखेती शैम रेड हाउस तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में दिव्यांष पाण्डेय प्रथम, अनिका मंगला द्वितीय व माही रावत तृतीय स्थान पर रहे।
विद्यालय में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी से स्वच्छता की अपील की। कवियित्री एवं प्रधानाघ्यापिका श्रीमती विमला जोषी ने हिन्दी भाषा के महत्व को बताती हुई स्वरचित कविता सुनाई। प्रधानाचार्या श्रीमती सी के अमोला ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों एवं निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी षिक्षिका गंगा उनियाल एवं जया कविदयाल ने किया। इस मौके पर चेयरपर्सन रिचा बिष्ट, विद्यालय के डायरेक्टर राजेश बिष्ट, डायरेक्टर शैमराॅक हल्द्वानी किशोर गहतोड़ी, बी एस मनराल एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।