हरिद्वार – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में 75 वें स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। नमामि गंगे द्वारा हरिद्वार के चंडी घाट में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस दौरान रानी लक्ष्मी बाई, भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे कई शहीदों के किरदारों का मंचन किया गया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल और स्वामी यतीश्वरानंद समेत कई सामाजिक संस्थाओ से जुड़े लोंगो ने शिरकत की।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सालभर पुरे देश में अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के युवाओ को देश के वीर शहीदों को जानने का अवसर मिलेगा।
वही पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि नमामि गंगे द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव के माध्यम से आमजन भी गंगा स्वछता से जुड़ सकेगा और जिस तरह से गंगा की स्वछता के लिए कई अभियान उनकी सरकार ने चलाये है उसी प्रकार अब उत्तराखंड के अन्य जिलों गंगा की सहायक नदियों की स्वछता पर काम शुरू कर दिया गया है।