
Landslide : Almora : NH-109 : Traffic Block : Rockfall : अल्मोड़ा। अल्मोड़ा–नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-109) पर शनिवार को क्वारब के पास अचानक भूस्खलन की घटना हुई।
जानकारी के अनुसार पिछले दिन हुई बारिश से पहाड़ी कमजोर हो गई थी…जिससे भारी मात्रा में मलवा और पत्थर सड़क पर आ गिरे। मलबा गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राहगीरों और वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। लोडर मशीन की मदद से सड़क पर गिरे मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया गया। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद मलबा हटाया गया और यातायात आंशिक रूप से फिर पूरी तरह से सुचारू कर दिया गया।
एनएच अधिकारियों ने कहा कि बारिश के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि बारिश के दौरान पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।






