Bageshwar News

उत्तराखंड में आज मूसलाधार बारिश की आशंका ,कई जिलों में अलर्ट जारी

Ad

Uttarakhand News: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीती रात से पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। चमोली जिले में बादल फटने की घटना के साथ ही कई जगह भूस्खलन की खबरें आई हैं। वहीं निचले इलाकों में नदियां उफान पर हैं और कॉलोनियों में पानी घुसने से लोग परेशानी में हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज भारी बारिश और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तेज बौछारों और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

बारिश का सबसे ज्यादा असर नरेंद्रनगर, मसूरी और देहरादून में देखने को मिला, जहां रातभर में क्रमशः 175 मिमी, 120 मिमी और करीब 90 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। हरिद्वार और ऋषिकेश में भी देर रात से तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

लगातार बारिश के चलते पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट पर हैं। नदी किनारे आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और लाउडस्पीकर से लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। कर्लिगार्ड, फुलेत और प्रेमनगर जैसे इलाकों में हालात ज्यादा गंभीर बने हुए हैं, जहां लोग डर के साये में रह रहे हैं।

पिछले 12 घंटों में किसी बड़ी आपदा की सूचना नहीं है, लेकिन लगातार बढ़ रहा नदियों का जलस्तर खतरे का संकेत दे रहा है। प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top