
Uttarakhand: Weather Update: Nainital: उत्तराखंड में फिलहाल मौसम का मिजाज बदला-बदला दिखाई दे रहा है। गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे, हालांकि बीच-बीच में धूप की हल्की किरणें भी नजर आईं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए नैनीताल सहित पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
हल्द्वानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मुक्तेश्वर में पारा दिन में 22 और रात को 15.4 डिग्री सेल्सियस तक रहा। नैनीताल में सुबह के समय हल्की धूप खिली, लेकिन दोपहर में घने बादल छा गए। करीब तीन बजे के बाद बारिश शुरू हो गई, जो ढाई घंटे तक रुक-रुक कर जारी रही। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश ने लोगों को परेशान किया।
शुक्रवार की सुबह हल्द्वानी में बादलों की घनी परत छाई रही, जिससे शहर में अंधकार जैसा माहौल बना रहा। यहां का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लगातार हो रही बारिश का असर जनजीवन पर भी पड़ रहा है।
आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले की कई सड़कें भूस्खलन और मलबा गिरने से बंद हो गई हैं। चमड़िया-लोहाली मार्ग, हरीशताल क्षेत्र की सड़क और देवीधुरा-सुई मार्ग यातायात के लिए बंद हैं। लगातार अवरुद्ध हो रही सड़कें ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं। प्रशासन ने मार्ग बहाल करने के प्रयास तेज कर दिए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।






