Uttarakhand News

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: कई जिलों में रेड अलर्ट, बाढ़ का बढ़ा खतरा

Ad

Uttarakhand: Dehradun: Weather Update: उत्तराखंड में मानसून का असर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने अलग-अलग तिथियों के लिए रेड और यलो अलर्ट जारी किए हैं, वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, 1 सितंबर को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में भारी वर्षा की आशंका के चलते रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। 2 सितंबर को देहरादून, चमोली और बागेश्वर जिलों में अत्यधिक बारिश का अनुमान लगाते हुए रेड अलर्ट दिया गया है। 3 सितंबर को अधिकांश जिलों के लिए यलो अलर्ट लागू रहेगा।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने मौसम विभाग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर बाढ़ एवं भूस्खलन जैसी संभावित आपदाओं को लेकर सतर्कता बरतने को कहा है।

इस सीजन में अब तक राज्य में 1143.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार सुबह तक खटीमा में 63 मिमी, ऊखीमठ में 57.8 मिमी, कुथनौर में 49 मिमी, बाराकोट में 45 मिमी और जानकी चट्टी में 35 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा उत्तरकाशी में 31 मिमी, गंगानहर में 25.6 मिमी, कर्णप्रयाग में 23.8 मिमी और जोशीमठ में 22.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

सिंचाई विभाग के केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, शनिवार दोपहर तीन बजे तक ऋषिकेश के मायाकुंड क्षेत्र में गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है। इसी तरह मदकोट में गोरी नदी का जलस्तर भी ऊपर की ओर है, जबकि कुछ अन्य नदियों का बहाव स्थिर या सामान्य हो रहा है।

(uttarakhand rain alert, uttarakhand weather update, heavy rainfall in uttarakhand, uttarakhand monsoon update, chamoli rain news)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top