
देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी हॉस्टल में पार्टी का वीडियो वायरल होने के मामले में कॉलेज प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। वायरल वीडियो के बाद प्राचार्य द्वारा गठित जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है…जिसके आधार पर संबंधित छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
जांच समिति के अध्यक्ष और डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट (DMS) डॉ. एनएस बिष्ट ने जानकारी दी कि पार्टी के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों से बदसलूकी करने वाले एक छात्र को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है। साथ ही उस पर 10,000 का जुर्माना भी लगाया गया है।
वहीं पार्टी में शामिल अन्य पीजी छात्रों पर अनुशासनहीनता का दोष तय करते हुए प्रत्येक पर 5,000 का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उन्हें भविष्य में इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की सख्त हिदायत भी दी गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मेडिकल जैसे गंभीर पेशे में अनुशासन का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…और भविष्य में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अशोभनीय व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






