Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड: 7 साल में सोना, सेंसेक्स और जमीन के दामों में जबरदस्त उछाल, जानिए कितना हुआ ?

GOLD
Ad

हल्द्वानी (नैनीताल): धनतेरस और दीपावली के अवसर सिर्फ खरीदारी का मौसम ही नहीं…बल्कि निवेशकों के लिए भी बड़े फायदे का समय साबित हो रहा है। पिछले सात वर्षों में सोने की कीमतों ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं…जमीन के सर्किल रेट में भारी बढ़ोतरी हुई है और सेंसेक्स ने लगातार तेजी से ऊंचाइयां छुई हैं। इन तीन निवेश विकल्पों ने निवेशकों की किस्मत बदली है। आइए जानते हैं सोना, जमीन और शेयर बाजार की इस शानदार कहानी को…

सोने की कीमतें 37,500 से बढ़कर 1.23 लाख प्रति 10 ग्राम:
अक्टूबर 2018 में सोने की कीमत लगभग 37,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी….जो अब बढ़कर 1,23,300 रुपये तक पहुंच गई है। इस दौरान सोने की कीमतों में 311 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। साल 2020 में जबरदस्त उछाल के बाद कीमतें कई बार बढ़ी-घटीं…लेकिन साल दर साल इसका दाम बढ़ता रहा।

नैनीताल रोड की जमीन के सर्किल रेट में भारी बढ़ोतरी:
2018 में नैनीताल रोड पर जमीन का सर्किल रेट 22 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर था…जो अब बढ़कर 75 से 1 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर तक पहुंच चुका है। जमीन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के पीछे मांग में इजाफा और आर्थिक स्थिति का सुधार प्रमुख कारण हैं।

सेंसेक्स ने सात साल में दोगुना बढ़ा:
2018 में सेंसेक्स लगभग 38,989 अंक पर था…जो अब बढ़कर 81,790 अंकों को पार कर चुका है। इस दौरान शेयर बाजार में निवेश करने वालों को भी भारी लाभ हुआ है।

विशेषज्ञों की राय:
सराफा कारोबारी राजेश अग्रवाल के अनुसार सोना भावनात्मक जुड़ाव के कारण भी पसंद किया जाता है। भले ही डिमांड 35-40 प्रतिशत घटी हो…लेकिन निवेश में इसकी मांग बनी हुई है। जमीन की खरीद-बिक्री भी अच्छी बनी हुई है शेयर बाजार विशेषज्ञ पंकज गुप्ता कहते हैं कि जमीन और सोना उपभोग की वस्तुएं हैं….इसलिए मध्यम वर्ग के लिए ये निवेश महंगे पड़ सकते हैं। सेंसेक्स देश की आर्थिक स्थिति और खुशहाली का आईना है। जब देश तरक्की करता है तो सेंसेक्स भी तेजी से बढ़ता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top