Uttarakhand News

पूजा खेडकर के बाद अब इंटरनेट में वायरल हो रही हैं उत्तराखंड की IAS अधिकारी

Uttarakhand news: IAS Nitika Khandelwal: महाराष्ट्र की आईएएस पूजा खेडकर पर फर्जी प्रमाणपत्र को लेकर लगे आरोपों का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। इस मामले के सामने आने के बाद दिव्यांगता सर्टिफिकेट को लेकर उत्तराखंड की आईएएस अफसर नितिका खंडेलवाल भी चर्चाओं में हैं। लोग सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल कर रहे हैं, जिसमें उनकी दिव्यांगता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। ( Uttarakhand IAS nikita khandelwal )

क्या है पूरा मामला

बता दें कि महाराष्ट्र की आईएएस पूजा खेडकर पर फर्जी प्रमाणपत्र को लेकर लगे आरोपों का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। उनपर आरोप लगे हैं कि UPSC पास करने के लिए उन्होंने फर्जी दिव्यांगता और ओबीसी सर्टिफिकेट दिए। इस मामले में केंद्र सरकार ने जांच के लिए एक सदस्यीय समिति बनाई है। यह समिति दो सप्ताह के भीतर सरकार को रिपोर्ट देगी। इसी बीच उत्तराखंड की आईएएस नितिका खंडेलवाल का नाम भी चर्चा में आ गया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद उनपर भी लोगों ने आरोप लगाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर लोग उनपर आरोप लगा रहे हैं कि निकिता खंडेलवाल को दृष्टिबाधित कोटे के तहत सामान्य श्रेणी से चुना गया था। और सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें वे बिना चश्मा लगाए ड्राइविंग टेस्ट दे रही हैं। उनपर आरोप लग रहे हैं कि नितिका खंडेलवाल ने फर्जी तरीके से विकलांगता प्रमाण पत्र देकर सिविल सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। ( Uttarakhand IAS nikita khandelwal accused of submitting fake document )

Join-WhatsApp-Group

यह वीडियो हो रही है वायरल

इस मामले पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करके बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह 13 नंवबर 2019 का है और इस समय पर वे रुड़की में एसडीएम पोस्ट पर थी। आरटीओ ऑफिस में ड्राइविंग टेस्ट को लेकर उन्हें कई तरह की शिकायतें मिली थी। जिसका जायजा लेने वो वहां पहुंची और सिमुलेशन टेस्ट में आ रही समस्यों की खुद से तहकीकात की। और उसका पूरा वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। उनका कहना है कि कुछ लोग उनके यूट्यूब चैनल पर 13 नवंबर 2019 को अपलोड किए गए वीडियो के अंश को गलत तरीके से प्रसारित कर रहे हैं।( Uttarakhand IAS nikita khandelwal video viral )

To Top