देहरादून: राज्य की खूबसूरती किसी से नही छुपी है। उत्तराखण्ड आने वाला हर इंसान पहली नजर में ही देवभूमि की खूबसूरती देख खो जाते हैं। पिछले कुछ वक्त से पर्यटकों को अपने पास को खींचने वाला ये प्रदेश फिल्म जगत में भी खूब वायरल हो रहा है।
फिल्म जगत के लोग उत्तराखण्ड की सुंदरता को देखते हुए यहां पर फिल्म शूट करना चाहते है। साल 2018 में कई बड़ी हस्तियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से इस मामले पर बात भी की है। वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी बॉलीवुड को सहयोग दे रही है। बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म की शूटिंग उत्तराखण्ड में हुई थी। फिल्म के माध्यम सामने आई उत्तराखण्ड की खूबसूरती ने लोगों का दिल जीता है।
वहीं फिल्म जगत और उत्तराखण्ड का कनेक्शन फिर मजबूत हुआ है। गुरुवार को फिल्म अभिनेता गोविंदा ने उत्तराखण्ड पहुंचे। उन्होंने तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचकर गंगा किराने मनोहारी दृष्य का लुत्फ उठाया। गोविंदा ने मुनिकीरेती के रामझूला व स्वर्गाश्रम का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने तीर्थ नगरी के रामझूला पुल से मां गंगा के मनमोहक नजारों का आनंद उठाया। इसके बाद कुछ पल आराम किया फिर मुनिकीरेती स्थित मशहूर चोटीवाला होटल में बैठकर मक्के की रोटी, सरसों का साग और पनीर टिक्के का स्वाद चखा। उन्होंने कहा कि मेरा उत्तराखण्ड से नाता काफी पुराना रहा है। गोविंदा ने बताया कि वो जीवनदायिनी मां गंगा का आर्शीवाद लेने के लिए ऋषिकेश पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी पहुंचकर उन्हें सुकून मिलता है।आने वाले दिनों में गोविंदा तीर्थनगरी में फिल्म बनाने की बात कही। ऋषिकेश में वक्त बिताने के बाद गोविंदा हरिद्वार रवाना हुए। गोविंदा बृहस्पतिवार को हरिद्वार पहुंचे। सबसे पहले वह शांतिकुंज पहुंचे और विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डा. प्रणव पंड्या और शैल दीदी से आशीर्वाद लिया। डा. प्रणव पंड्या ने गोविंदा को शांतिकुंज की ओर से चलाए जा रहे अभियान और कार्यक्रम को जानकारी दी।