Dehradun News

उत्तराखंड: भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान की इस एयरपोर्ट पर हुई आपातकालीन लैंडिंग

Air Force fighter jet
Ad

Dehradun:Uttarakhand News:Sukhoi-30 MKI: Emergency Landing: Indian Air Force: Jolly Grant Airport: जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर सोमवार को भारतीय वायुसेना का एक सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करने पर मजबूर हुआ। यह फाइटर जेट सुबह बरेली से उड़ान भरकर देहरादून की ओर जा रहा था।

जानकारी के अनुसार उड़ान के दौरान विमान के एक इंजन से तेल रिसाव शुरू हो गया…जिसके बाद पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग के लिए सूझबूझ का परिचय देते हुए आपातकालीन कदम उठाया।

हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान को टर्मिनल से कुछ दूरी पर वीआईपी गेस्ट हाउस के सामने सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया। बरेली से इंजीनियरों की टीम देहरादून एयरपोर्ट पहुंच चुकी है और तकनीकी खराबी को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है।

एयरपोर्ट निदेशक भूपेश सीएच नेगी ने कहा कि विमान की लैंडिंग तकनीकी खराबी के कारण हुई और मरम्मत का काम जारी है।

अप्रैल 2018 में सुखोई विमानों ने देहरादून एयरपोर्ट पर अभ्यास उड़ान भरी थी….लेकिन यह पहला मौका है जब किसी तकनीकी समस्या के कारण सुखोई विमान को यहां आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top