
उत्तरकाशी: उत्तराखंड की पावन धरती पर गुरुवार को क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खास दृश्य देखने को मिला, जब भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा के दर्शन किए। दोनों खिलाड़ियों ने गंगा घाट पर विशेष पूजा-अर्चना की और गंगोत्री मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया।
गंगोत्री पहुंचने की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल बन गया। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र सेमवाल ने बताया कि दोनों क्रिकेटर पूरी श्रद्धा और सादगी के साथ मंदिर पहुंचे और पूजा के बाद तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान ऋषभ पंत और राहुल तेवतिया ने अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और मंदिर परिसर में करीब एक घंटे तक समय बिताया। पूजा-अर्चना के पश्चात दोनों खिलाड़ी हर्षिल घाटी के लिए रवाना हो गए।
सूत्रों के अनुसार ऋषभ पंत शुक्रवार को हर्षिल में दिन बिता सकते हैं…जहां वह उत्तराखंड की शांत वादियों में कुछ समय प्रकृति के साथ बिताएंगे।
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि ऋषभ पंत जो हाल ही में एक गंभीर दुर्घटना से उबरकर मैदान में लौटे हैं अपनी मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को पुनः संचित करने के लिए अक्सर उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों की यात्रा करते रहते हैं।






