Uttarakhand news: Cricket news: क्रिकेट और उत्तराखंड का पुराना रिश्ता है। उत्तराखंड के कई युवाओं ने क्रिकेट के मैदान में अपनी धाक जमाई है। यहां के युवाओं ने अपने बेहतरीन खेल से क्रिकेट के मैदान में अपनी एक अलग पहचना बनाते हुए सभी सभी का दिल भी जीता है। और अब उत्तराखंड के युवा क्रिकटरों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) प्रदेश में सबसे तेज गेंदबाज की तलाश जुट गया है। इतना ही नही खिलाड़ी में प्रतिभा होने पर उसे सीएयू द्वारा खर्चे पर प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। वहीं सीएयू ने पहली बार इंटर डिस्ट्रिक्ट लीग के लिए इनामी राशि की भी घोषणा की है। ( Cricket association of uttarakhand)
सीएयू सचिव महिम वर्मा ने बताया कि इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के विजेता को तीन लाख रुपये, वहीं उपविजेता को डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे। उन्होंने बताया कि सीएयू कोशिश करेगा कि अगले क्रिकेट सत्र से डिस्ट्रिक्ट लीग के खिलाड़ियों को भी मैच फीस के रूप में कुछ राशि दी जाए। महिम ने बताया कि यूपीएल में अनकैप्ड प्लेयर को मौका देने के लिए 17 से 20 के बीच देहरादून में कैंप लगाया जाएगा। महिम वर्मा ने बताया कि संघ अपने खिलाड़ियो के साथ उनके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहता है। सीएयू राज्य में सबसे तेज गेंदबाज की तलाश कर रहा है। ( Cricket district league in uttarakhand)