
Uttarakhand : ExportPreparedness : EPI2024 : EconomicGrowth : SmallStates Trade : IndustryDevelopment : GlobalMarkets : InvestmentOpportunities : CMDhami : नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तैयारी सूचकांक (Export Preparedness Index – EPI) 2024 में उत्तराखंड ने छोटे राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि राज्य की निर्यातोन्मुख नीतियों, बेहतर कारोबारी माहौल और मजबूत बुनियादी ढांचे का परिणाम मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस ऐतिहासिक सफलता पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार की उद्योग समर्थक नीतियों, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्यात को बढ़ावा देने की निरंतर कोशिशों का ही नतीजा है। उनका उद्देश्य है कि उत्तराखंड के हर जिले के विशिष्ट उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले…जिससे रोजगार के अवसर बढ़ें और राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हो।
नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्यात आर्थिक विकास का प्रमुख इंजन है। इससे न केवल विदेशी मुद्रा अर्जित होती है…बल्कि वैश्विक बाजारों में भागीदारी बढ़ती है और व्यापार घाटा कम करने में मदद मिलती है।
उत्तराखंड का यह शीर्ष स्थान राज्य को निवेश और औद्योगिक विकास के नए अवसरों की ओर ले जाने वाला कदम है। इससे न केवल स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा…बल्कि राज्य में रोजगार और आर्थिक समृद्धि भी बढ़ेगी।






