हल्द्वानी: पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट से आईएसआई एजेंट गिरफ्तार किया गया है। इस खबर ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। आईएसआई एजेंट की पहचान रमेश कन्याल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रमेश सेना से ब्रिगेडियर के वहां काम करता था। वो वहां से पाकिस्तान सूचनाए भेजा करता था। एजेंट का भाई ब्रिगेडियर की यूनिट में तैनात है और वहीं से पाकिस्तान सूचनाए भेजी जाती थी। एजेंट दो साल पाकिस्तान में रह चुका था। रमेश सिंह कन्याल पुत्र आन सिंह कन्याल से पुलिस को पाकिस्तानी मोबाइल भी बरामद हुआ है ।
हल्द्वानी प्रकाश डेंटल टिप्स: दांतों से जुड़ी कई परेशानी का इलाज है कॉस्मेटिक फिलिंग
आईएसआई एजेंट रमेश के खिलाफ लखनऊ ATS में मामला पंजीकृत हुआ था। 5 सदस्यीय ATS की टीम द्वारा पकडे जाने के बाद आरोपी को रिमांड पर लिया है। आरोपी रमेश पिथौरागढ़ ज़िले के डीडीहाट थाना क्षेत्र के खेतार, किरौली गांव का रहने वाला है।
थायराइड को नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है- डॉक्टर सहज जोशी
एजेंट के पकड़े जाने के बाद ADG ला एंड आर्डर अशोक कुमार जानकारी दी कि पकड़ा गया एजेंट रमेश सिंह सेना में तैनात ब्रिगेडियर के घर पर काम करता था वहीं उसका भाई ब्रिगेडियर की यूनिट में तैनात है। दो साल पहले ब्रिगेडियर पाकिस्तान की एम्बेसी में गए थे, जहां वह अपने साथ एक नौकर को भी ले गए थे। उन्होंने बताया कि आईएसआई के लोगों ने लाखों रुपयों का लालच देकर अपना इन्फॉर्मर बना लिया। ब्रिगेडियर के घर से बाहर जाते ही रमेश सेना की जानकारी जुटा कर पाकिस्तान आईएसआई को देता था।