पिथौरागढ़: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम के प्लेइंग इलेवन में अपना दावा पुरजोर ढंग से ठोक दिया है। पिंक बॉल से 3 दिन के अभ्यास मैच में ताबड़तोड़ शतक ठोक कर अपनी फॉर्म में होने के संकेत दे दिए हैं। पंत ने मैच में मात्र 73 गेंदों में नाबाद 103 रन जड़ दिए। वहीं दिन के आखिरी ओवर में पंत ने 22 रन बनाए। उनकी इस पारी के बाद पूर्व टेस्ट बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट से कर दी है।
यह भी पढ़े:पिथौरागढ़ के पवन जोशी का सपना पूरा हुआ, पिता के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बनें
यह भी पढ़े:ऑटो चालक के बेटे को मिली दोहरी खुशी,मैरिज एनिवर्सरी के दिन बने भारतीय सेना के ऑफिसर
बता दें प्रतिभावान क्रिकेटर ऋषभ पंत मूलरूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़, गंगोलीहाट के रहने वाले हैं। उनका परिवार रुड़की में रहता है। उन्होंने साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। संघर्ष से सफलता का सफर तय करने वाले ऋषभ पंत पहाड़ के हर क्रिकेटर के रोल मॉडल रहे हैं। ऋषभ पंत ने वार्म अप मैच का पूरा फायदा उठाते हुए टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ी पारी खेली है।
मैच के दूसरे दिन उन्होंने महज 73 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और कुल 6 छक्के लगाए। इस टेस्ट की पहली पारी में वह विफल हो गए थे और अब उनके पास यही एक मौका था। जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। इस अभ्यास मैच में अपनी दूसरी पारी में भारत ने 386-4 रन बनाए। भले ही यह मैच ड्रॉ रहा हो, लेकिन भारतीय टीम को इस मैच में टेस्ट सीरीज से पहले कई सकारात्मक पहलू मिले हैं।
यह भी पढ़े:मसूरी:तीसरे मंजिल से गिरकर युवक की मौत, दोस्तों ने रात को होटल में की थी पार्टी
यह भी पढ़े:उत्तराखंड: राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल