
Rishikesh : UKPSC : AssistantStatisticalOfficer : KiranNegi : CivilServices : SuccessStory : Uttarakhand News : यदि लक्ष्य पाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और समर्पण हो…तो असंभव कुछ भी नहीं….इस कथन को भानियावाला निवासी किरन नेगी ने साकार कर दिखाया। किरन नेगी पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की परीक्षा में सफलता हासिल कर सहायक लेखाकार बनीं। अब उन्होंने सहायक सांख्यिकी अधिकारी की परीक्षा में भी सफलता हासिल कर एक नई उपलब्धि दर्ज की है।
किरन नेगी ने कहा कि डेढ़ वर्ष पहले कृषि विभाग में सहायक लेखाकार बनने के बाद भी वे लगातार उच्च परीक्षाओं की तैयारी में जुटी रहीं। विवाहित होने के बावजूद नौकरी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच उन्होंने हर अवसर पर अध्ययन के लिए समय निकाला और पूरी लगन के साथ तैयारी की।
हाल ही में आयोजित परीक्षा में किरन नेगी का चयन सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद पर हुआ। इस सफलता ने उनकी मेहनत और समर्पण को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया।
मुख्यमंत्री ने की सराहना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में किरन नेगी को नियुक्ति-पत्र सौंपकर उनके प्रयासों की सराहना की। उनके इस उपलब्धि पर पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है। किरन के पति देहरादून स्थित ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय में पीएफ अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।






