Uttarakhand News

सीएम धामी ने किया बार्सिलोना में उत्तराखंड का नाम रौशन करने वाले कृष्णा चौधरी सम्मान


देहरादून: खेल के मैदान पर राज्य का नाम रौशन कर रहे खिलाड़ियों का सम्मान राज्य सरकार करती आई है। ओलंपिक में हरिद्वार की वंदना कटारिया ने इतिहास रचा और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 25 लाख रुपए सम्मान राशि के अलावा नई खेल नीति बनाने की घोषणा की है। यह सभी खिलाड़ियों के लिए उत्साह बढ़ाने वाला ऐलान है क्योंकि उन्हें बड़े टूर्नामेंट में जाने से पहले आधुनिक ट्रेनिंग मिल पाएगी।

शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में फुटबाल खिलाड़ी कृष्णा चौधरी ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों को प्रात्साहित करने के लिए नई खेल नीति बनाई जा रही है। देहरादून के कृष्णा चौधरी दो बार संतोष ट्रॉफी खेल चुके हैं। बार्सिलोना के मार्सेट क्लब से भी उन्होंने अंडर 19 यूथ लीग खेला है। राज्य के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो विदेशों में नाम रौशन कर रहे हैं और कृष्णा चौधरी का नाम भी उसी में शामिल है।

Join-WhatsApp-Group
To Top