नई दिल्ली:नेशनल क्रिकेट एकेडमी द्वारा उत्तराखण्ड के 25 कोचों को बीसीसीआई ने लेवल ए सर्टिफिकेट दिया है। इससे पहले उत्तराखण्ड में केवल 4 ही बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त कोच थे। उत्तराखण्ड ने साल 2018 में पहली बार घरेलू क्रिकेट सीजन में भाग लिया। कोचों की कमी को देखते हुए नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने देहरादून में 11 फरवरी से 18 फरवरी तक कोचिंग कोर्स कराया था, जिसके बाद 25 कोचों को मान्यता दी है।
कोर्स में 70 प्रतिशत नंबर लाने वाले 10 आवेदकों लेवल बी के लिए क्वालीफाई किया है। हल्द्वानी के निशांत सिंह मेहता भी इस लिस्ट में शामिल है। बिठौरिया के रहने वाले निशांत सिंह मेहता कुमाऊं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा साल 2009 में एनएसएनआईएस पटियाला से उन्होंने एनआईएस किया है। वहीं पिछले 10 साल से वो युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट ट्रेनिंग दे रहे हैं। मौजूदा वक्त में निशांत सिंह मेहता स्पोर्ट्स स्टेडिम रुद्रपुर और gd goenka school में कोच के पद पर हैं। इसके अलावा उत्तराखण्ड अंडर-16 क्रिकेट टीम के मैनेजर दान सिंह भंडारी भी लेवल एक कोच बन गए हैं।
लेवल बी के लिए क्वालीफाई करने वाले कोच
- निशांत सिंह मेहता 110
- नवीन चंद्र मंजीरा 119
- लियाकत अली खान 108
- ललित रावत 105
- मयंक वशिष्ठ 113
- अमन कुमार दास 108
- प्रोसेनजीत बोस 122
- पवस भंडारी 119
- गजेंद्र रावत 120
- तरुण पॉपली 107
लेवल ए मान्यता प्राप्त करने वाले कोच
- दान सिंह भंडारी
- निश्चल जोशी
- शीतल सिंह
- गिरीश सिंह पटवाल
- पुष्कर सिंह अधिकारी
- नूर आलम
- हर्षवर्धन सिंह नेगी
- अजय सिंह
- राजेश रावत
- हर्षवर्धन
- विपिन कश्यप
- वरुण शर्मा
- नवनीत कुमार राव र
- विंद्र सिंह बिष्ट
- ललित पवार