Haridwar News

उत्तराखंड : बाइक और दो लाख की मांग न पूरी होने पर विवाहिता को ससुराल से निकाला

MarriedWomanAssaulted
Ad

Dowry Harassment Case : Lakshar News : Married Woman Assaulted :Dowry Demand : SSP Order : Haridwar : Crime News : लक्सर क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है। बाइक और दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति और ससुराल पक्ष पर गलत कार्य करने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने एसएसपी को दी शिकायत में कहा कि उसकी शादी फरवरी 2023 में देवबंद, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी युवक से हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया…इसके बावजूद ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे।

पीड़िता का आरोप है कि शादी के दो दिन बाद ही ससुरालियों ने दहेज में बाइक और दो लाख रुपये नकद लाने की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। करीब एक वर्ष पहले उसने एक पुत्र को जन्म दिया…लेकिन इसके बाद भी पति और ससुरालियों का व्यवहार नहीं बदला।

विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसके पति, सास और ननद उस पर गलत कार्य करने का दबाव बनाते थे। मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई। कई बार समझाने के बाद भी जब ससुराल वाले नहीं माने तो वह तीन महीने पहले मायके आ गई।

पीड़िता का कहना है कि अब भी ससुराली पक्ष उस पर बाइक और नकदी लेकर ही ससुराल आने का दबाव बना रहा है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने कहा कि एसएसपी के आदेश पर विवाहिता के पति, सास और ननद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top