हल्द्वानी: बुधवार को उत्तराखंड में 6054 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 168616 हो गए हैं जिसमें से 117221 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 3485 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। इसके अलावा 108 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 2417 हो गया है।
राज्य में 45383 केस एक्टिव हैं। रिकवरी रेट 69.52 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि रात 7 बजे से सुबह 5 बजे तक CURFEW घोषित कर दिया गया है। ये नियम पूरे राज्य के लिए लागू किया गया है। वहीं अब शादियों में केवल 50 लोगों की एंट्री का नियम बना दिया गया है।
बुधवार को उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 140 बागेश्वर में 128 चमोली में 175 चंपावत में 153 देहरादून में 2329 हरिद्वार में 1178 नैनीताल में 665 पौड़ी गढ़वाल में 174 पिथौरागढ़ में 51 रुद्रप्रयाग में 22 टिहरी गढ़वाल में 109 उधम सिंह नगर में 849 और उत्तरकाशी में 81 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य भर में 213 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं ।