Uttarakhand News

उत्तराखंड में कम हुए कोरोना वायरस के मामले, अभी अभी जारी हुआ मेडिकल बुलेटिन


देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को उत्तराखंड में 200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि सही होने वालों की संख्या पीड़ित होने वालों से ज़्यादा है। कोरोना के 254 नए मामले सामने आए और 483 लोग ठीक हुए हैं।

कोरोना वायरस के कारण 09 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही कोरोना का आंकड़ा 92 हजार 366 हो गया है, वहीं 85,883 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड में अब तक 1544 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 3717 हो गई है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस: राजपथ पर पूरा देश देखेगा उत्तराखंड की झांकी, रक्षा मंत्रालय ने दी अनुमति

यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट से पहले भारत को झटका, चोट के चलते केएल राहुल सीरीज़ से बाहर

बुधवार को कोरोना वायरस के सामने आए मामलों पर एक नजर

अल्मोड़ा में 10, बागेश्वर में 01, चमोली में 01, चंपावत 07, देहरादून में 90, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 76, पौड़ी में 0, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 02, टिहरी में 13, ऊधमसिंह नगर में 12 और उत्तरकाशी में 10 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के शिवम सडाना ने यूट्यूब पर किया नया गाना रिलीज़, खूब हो रहा है VIRAL

यह भी पढ़ें: फरवरी में सभी के लिए खुलेंगे उत्तराखंड के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय,अहम बैठक पर नजर

To Top