Pauri News

उत्तराखंड के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, तुर्की में भूकंप के बाद लापता विजय कुमार


कोटद्वार: पूरी दुनिया इन दिनों तुर्की में रह रहे लोगों की सलामती की दुआ कर रही है। छह फरवरी को वहां आए भयानक भूकंप ने जो नुकसान पहुंचाया है, उसका अंदाजा शब्दों से नहीं लगाया जा सकता। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल का एक परिवार खासतौर पर तुर्की के भूकंप से परेशान और भयभीत है। काम से तुर्की गए हाल निवासी कोटद्वार विजय गौड़ भूकंप के बाद से लापता हैं।

दरअसल, कोटद्वार निवासी 36 वर्षीय विजय कुमार गौड़ पुत्र स्व. रमेश चंद्र गौड़ तुर्की में आए भूकंप के बाद से लापता हैं। उनके भाई जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम दकसुण, हाल निवासी नेगी चौक कोटद्वार निवासी अरुण कुमार गौड़ ने परिवार के साथ कोटद्वार तहसील पहुंचकर अपने भाई के तुर्की के मलबे में तब्दील हुए होटल से लापता होने की लिखित सूचना दी है।

Join-WhatsApp-Group

अरुण ने बताया कि छोटा भाई विजय कुमार गौड़ बेंगलुरू की ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करता है और बीती 22 जनवरी को कंपनी के काम से तुर्की गया था। यहां वह जिस ‘होटल अवसर’ में रुका हुआ था, वह होटल भी भूकंप में ध्वस्त हो गया। परिवार को टीवी के माध्यम से पता चला तो सब घबरा गए। फोन लगाने पर भी किसी ने रिसीव नहीं किया।

इसके बाद तुर्की स्थित भारतीय दूतावास से कई बार संपर्क करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि भाई से पांच फरवरी को बात हुई थी। 20 फरवरी को उसकी घर वापसी थी। उन्होंने प्रशासनिक अमले व सीएम से भी मदद की अपील की है। एसडीएम कोटद्वार प्रमोद कुमार ने बताया कि लापता व्यक्ति की जानकारी जुटाई जाएगी। बता दें कि विजय के घर पर परिवार में उसकी पत्नी और एक छह साल का बेटा भी है।

To Top