Haridwar News

उत्तराखंड: नाबालिग ने चलाई स्कूटी, पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार

arrests father
Ad

JuvenileDriving : MVAct : RudkiPolice : MinorSafety : TrafficRules : UnlicensedDriving : ParentsResponsibility : CourtAction : RoadSafety : अगर आप अपने नाबालिग बच्चों को दोपहिया या चारपहिया वाहन चलाने देते हैं…तो यह खबर आपके लिए चेतावनी हो सकती है। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने कुछ समय पहले एक नाबालिग को वाहन चलाते हुए पकड़ा था।

पुलिस ने नियमों के अनुसार नाबालिग के पिता तस्लीम निवासी सती मोहल्ला के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत 25 हजार रुपये का चालान जारी किया था। चालान की वसूली के लिए मामला अदालत में भेजा गया….लेकिन तस्लीम कई बार तलब किए जाने के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हुए।

अदालत ने आरोपित के खिलाफ पहले जमानती और फिर गैर-जमानती वारंट जारी किए। पुलिस ने गुरुवार को वारंट के आधार पर तस्लीम को गिरफ्तार किया और उसे अदालत में पेश कर दिया।

सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने कहा कि यह मामला नाबालिगों को वाहन चलाने के खतरों और अभिभावकों की जिम्मेदारी को उजागर करता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को किसी भी हाल में दोपहिया या चारपहिया वाहन चलाने न दें….ताकि दुर्घटना और कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top