हल्द्वानी:डीएचआर प्रोडक्शन और वन लाइफ इंटरटेनमेंट के बैनर तले आयोजित मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड सुपर मॉडल 2019 ग्रैंड फिनाले हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित क्रिस्टल लॉन में आयोजित किया गया।उत्तराखण्ड मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2019 का ताज रुद्रपुर के शुभम वर्मा और हल्द्वानी की सिमरन के सिर पर सजा।
वहीं प्रथम रनरअप लड़कों में हरिद्वार के केतन दूसरे रुद्रपुर के परमजीत और हरिद्वार के रोहित रहे। वहीं लड़कियों में प्रथम रनरअप हल्द्वानी की निकिता, दूसरे स्थान पर दीपिका जोशी और तीसरे स्थान पर दिशा सती रही। फिनाले में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर जोगिंदर सिंह रौतेला पहुंचे दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
फिनाले में मुख्य जज मुख्य जज क्रिस्टिना ( फेमिना मिस इंडिया ईस्ट, एमटीवी लव स्कूल सेमी फाइनलिस्ट) और शरेन शोबनी ( एसटीवी रॉडिज़ एक्ट्रीम सेमी फानलिस्ट)रहे। इसके अलावा सचिन ललवानी- डाइरेक्टर वन लाइफ एंटरटेनमेंट, मिस्टर उत्तराखण्ड रनरअप, मिस्टर पॉपुलर,रेनू मोर्या- डायरेक्टर डीएचआर प्रोडक्शन, मिस्टर एंड मिस इंडिया फाइनलिस्ट , मिस कैटवॉकर,ब्रांड एंबेसडर सिद्दी होलिडेज़-रिया नेगी- मिस इंडिया कंट्री वाइड और हेमा मोर्या- डायरेक्टर डीएचआर प्रोडक्शन भी सहायक जज की भूमिका में नजर आए।
खास बात ये रही कि उत्तराखण्ड मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2019 का के विजेता का चयन 50 प्रतिशत जनता के वोट द्वारा किया गया। इस शो को आयोजित करने में सिद्दी हॉलिडेज मुख्य भूमिका में नजर आया।