देहरादून: क्रिकेट और दुनिया इतनी एडवांस हो गई है कि आप मैदान पर जाए बिना भी पैसे कमा सकते हैं। फेंटेसी ऐप्स की भरमार ने ये आसान किया है।।हालांकि, हल्द्वानी लाइव इन गेम्स में पैसा लगाने की राय नहीं देता। मगर एक बार फिर एक व्यक्ति की किस्मत चमकी है। रूद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विधायक भरत सिंह चौहान के गनर कैलाश रावत करोड़पति बन गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौहान के गनर के रूप में तैनात उत्तराखण्ड पुलिस के जवान कैलाश सिंह ने ड्रीम 11 पर कोलकाता और मुंबई के बीच हुए मुकाबले में टीम बनाकर करोड़पति बनने का सपना पूरा किया है। बता दें कि कैलाश साल 2020 मे केदारनाथ धाम मे ड्यूटी के बाद से IPL के दौरान ड्रीम 11 पर टीम बना रहे हैं।
कैलाश रावत का कहना है कि अचानक हम करोड़पति बन जाए, ऐसा नहीं सोचा था। वह सर्वप्रथम एक घर बनाना चाहते हैं, ताकि उनके बच्चे परिवार इज्जत से दो रोटी खा सके। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी कैलाश को एक करोड़ जीतने पर शुभकामनायें दी हैं।