
Uttarakhand: Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता जारी है और राज्य के ज्यादातर इलाकों में भारी वर्षा का सिलसिला नहीं रुक रहा। रविवार को देहरादून सहित कई जिलों में दिनभर तेज बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी है।
देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार में रेड अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी तेज वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा। विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में जलभराव के खतरे की चेतावनी दी है।
रविवार को देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद बारिश शुरू हुई, जो शाम तक जारी रही। कई स्थानों पर 50 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई। बनबसा में पिछले 24 घंटों में 160 मिलीमीटर और ऋषिकेश में 118 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड हुई, जो सामान्य से कई गुना अधिक है।
नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और पहाड़ी मार्गों पर भूस्खलन से यातायात प्रभावित है। मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।






