
Uttarakhand News : Gauchar : Religious Conversion : Hinduism : Viral Video : Alaknanda River : गौचर नगर पालिका क्षेत्र में एक मुस्लिम परिवार द्वारा हिन्दू धर्म अपनाने का मामला चर्चा का विषय बन गया है। यह घटना इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो के रूप में भी सामने आई है।
जानकारी के अनुसार हिन्दू धर्म अपनाने के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे। पंडित अनुसूया प्रसाद जोशी ने हिन्दू परंपरा के अनुसार पूजा विधि संपन्न की और परिवार के सदस्य मकबूल अहमद का नाम कमल रखा।
घटना रघुनाथ मंदिर के समीप अलकनंदा नदी के तट पर हुई। इस दौरान मकबूल अहमद ने स्वजन के साथ स्नान, मुंडन और हवन यज्ञ किया। पूजा के बाद तिलक लगाकर उसने विधिवत रूप से हिन्दू धर्म अपनाने की बात स्वीकार की।
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता तेज सिंह नयाल ने कहा कि अब मकबूल अहमद का नया नाम कमल होगा और वह इसी नाम से जाना जाएगा।
गौचर पुलिस चौकी के एसआई एमएस गुसाईं ने इस मामले की पुष्टि की और कहा कि यह परिवार स्वतंत्र इच्छा से हिन्दू धर्म अपनाने का मामला है और किसी प्रकार के दबाव का नहीं था।
यह घटना नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और वायरल वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रिया मिल रही है।






