
Online Blackmail: Cyber Harassment : Identity Fraud : Uttarakhand : Srinagar : Police Investigation : श्रीनगर गढ़वाल नगर क्षेत्र में एक युवती से इंटरनेट के माध्यम से संपर्क कर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने खुद को अलग नाम से पेश किया और युवती से बातचीत की।
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है और वर्तमान में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र है। इस मामले का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ आरोपी को कोतवाली लेकर पहुंचे और पुलिस से उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भंडारी का आरोप है कि युवक ने नाम बदलकर युवती से संपर्क किया और उसे मानसिक रूप से परेशान किया। आरोप है कि इस कारण युवती ने आत्महत्या का प्रयास भी किया।
उप निरीक्षक शशि भूषण ने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






