Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी लाइव: भाजपा ने जोगिंदर रौतेला को दिया मेयर का टिकट, जारी की पूरी लिस्ट


हल्द्वानी: राज्य में अगले महीने होने वाले निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। हल्द्वानी में मेयर पद के लिए भाजपा ने निर्वतमान मेयर जोगिंदर रौतेला को मेयर का उम्मीदवार घोषित किया है।

भाजपा ने राज्य में सभी नगर निगम के उम्मीदावों की लिस्ट जारी कर दी है।

Join-WhatsApp-Group

नगर निगम की बात करें तो भाजपा ने देहरादून से मेयर पद के लिए लिए सुनील उनियाल गामा, हरिद्वार से अनु कक्कड़, कोटद्वार नीतू रावत, हल्द्वानी से जोगिंदर रौतेला, काशीपुर से ऊषा चौधरी, रुद्रपुर से रामपाल सिंह और ऋषिकेश से अनीता मामगई को उम्मीदवार घोषित किया है।

नगर पालिका परिषद(अध्यक्ष)-

  • 1- विकास नगर- श्रीमती शान्ति जुवाठा
  • 2- मसूरी- श्री ओ॰पी॰उनियाल
  • 3-हरबर्टपुर- श्रीमती नीरु देवी
  • 4- डोईवाला- श्रीमती नगीना रानी
  • 5-मंगलौर- श्री जमीर हसन अंसारी
  • 6-लक्सर- श्री सचिन अग्रवाल
  • 7-शिवालिक नगर- श्री राजीव शर्मा
  • 8- उत्तरकाशी- श्री हरीश सेमवाल,
  • 9-बड़कोट- श्रीमती जसोदा राणा,
  • 10- चिन्यालीसौड़- श्रीमती जैनी बिष्ट,
  • 11-गोपेश्वर- श्रीमती पुष्पा पासवान,
  • 12- जोशीमठ-श्री गोविन्द पंवार,
  • 13- गौचर- श्रीमती अंजू बिष्ट,
  • 14- कर्णप्रयाग- श्रीमती दमयंती रतूड़ी,
  • 15- टिहरी- श्रीमती बेबी असवाल,
  • 16- चम्बा- श्रीमती मनोज नकोटी,
  • 17- देवप्रयाग- श्री सुधीर मिश्रा,
  • 18- रूद्रप्रयाग- श्रीमती सरस्वती त्रिवेदी,
  • 19- पौड़ी- श्री यशपाल बेनाम,
  • 20- दुगड्डा- श्रीमती उमा जुयाल,
  • 21-पिथौरागढ़- श्री राजेन्द्र सिंह रावत,
  • 22 धारचूला- श्रीमती राजेश्वरी,
  • 23- डीडीहाट- श्रीमती कमला चुफाल,
  • 24- टनकपुर- श्री दीप चन्द्र पाठक,
  • 25- चम्पावत- श्री सज्जन वर्मा,
    26- अल्मोड़ा- श्री कैलाश गुरूरानी,
  • 27-रानीखेत चिलियानौला- श्रीमती विमला देवी,
  • 28-बागेश्वर- श्री कुंदन सिंह परिहार,
  • 29- नैनीताल- श्री अरविन्द पडियार,
  • 30-रामनगर- श्रीमती रूचि गिरी शर्मा,
  • 31-भवाली- श्री संजय वर्मा,
  • 32-गदरपुर- श्री संतोष गुप्ता,
  • 33-जसपुर- श्रीमती दमयंती देवी,
  • 34-किच्छा- श्रीमती रेखा सागर,
  • 35- सितारगंज- श्री संजय गोयल,
  • 36- खटीमा- श्रीमती मीना देवी।

15 अक्तूबर को आयोग चुनाव आचार संहिता जारी की गई। 20 से 22 अक्तूबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। 27 अक्तूबर को नाम वापसी होगी। 18 नवंबर को मतदान होगा।20 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित हो जाएंगे। 39 नगर पालिकाओं के साथ ही 38 नगर पंचायतों के अध्यक्षों का आरक्षण जारी होगा।

 

To Top