भवाली: नीरज जोशी: भवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। मंगलवार को लोहाघाट से अवैध खनन कर ले जा रहे पाँच ट्रकों को भवाली पुलिस ने सीज कर चालान किया। ट्रक संख्या यीके 04 सीए 6730,यूके 04 सीए 6910,यूके 04 सीए 6430,यूके 04 सीए 8225,यूके04 16 सीए 0868 अवैध खनन कर नैनीताल रोड की तरफ जा रहे थे। पुलिस की नजर पड़ते ही चालक अपने वाहन की गति बढ़ाने लगे लेकिन पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया। लेकिन चालक भागने में कामयाब रहे।
ट्रक भागने की वजह से पास ही वाहन नाले में जा फंसा जिसे किसी तरह जेसीबी मशीन के जरिये बाहर निकाल कर सीज कर दिया गया। वहीं कोतवाल उमेद सिंह दानू के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग जगहों पर चैकिंग अभियान चलाकर 42 चालान किये गए। जिसमें 6400 रुपये राजस्व वसूला गया। एसआई राजेश जोशी ने बताया कि ट्रकों में अवैध खनन कर बोल्डर ले जाने की सूचना मिली इसी दौरान हरकत में आकर पाँचो ट्रकों को सीज कर दिया गया। आगे सभी के मालिकों को बुलाकर पुलिस एक्ट में चालान काटा जाएगा ।