हल्द्वानी:स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्कूल इंडिया कप में रविवार को महर्षि स्कूल और डीपीएस ने जीत दर्ज की दिन का पहला मुकाबला महर्षि विद्या मंदिर और एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एबीएम स्कूल ने मात्र 46 रन बनाए। एबीएम की ओर से सर्वाधिक अनिल ने 15 रनों का योगदान दिया।
महर्षि की ओर से गेंदबाजी में जय लटवाल ने 13 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। वहीं तनुज को दो और कनिष्क को एक विकेट हासिल हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महर्षि विद्या मंदिर स्कूल की टीम ने 5 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया बल्लेबाजी में जय लटवाल ने 11 और विक्रम ने 10 रनों का योगदान दिया। एबीएम की ओर से सर्वाधिक हर्षित को तीन विकेट मिले।
दिन का दूसरा मुकाबला डीपीएस लामाचौड़ और केवीएम स्कूल के बीच खेला गया। डीपीएस स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 157 रन बनाए। डीपीएस की और से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा सक्षम ने 36 रनों का योगदान दिया। वहीं अनुभव ने 27 और अभिनव ने 22 रन बनाए। केवीएम की ओर से शिवांश ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केवीएम स्कूल की टीम मात्र 61 रनों पर ढेर हो गई। डीपीएस की ओर से रौनक और पंकज ने चार-चार विकेट अपने नाम किए।