Nainital-Haldwani News

भीमताल: कमरे से सड़ी-गली हालात में मिला हल्द्वानी निवासी सिपाही का शव


हल्द्वानी: भीमताल में कमरे से एक सिपाही का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। वह बागेश्वर का रहने वाला था और भीमतला में किराए के कमरे में रहता था। इस घटना के बारे में सबसे पहले उसके मकान मालिक के पता चला जिसके बाद उसने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थायराइड को नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है- डॉक्टर सहज जोशी

खबर के मुताबिक डांठ स्थित साकेत कालोनी में किराए के कमरे में भीमताल थाने में तैनात बागेश्वर निवासी सिपाही का सड़ा गला शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सिपाही की पहचान चंद्र प्रकाश (36) पुत्र स्व. डीआर आर्या के रूप में हुई है। बताया जा रहा है उसकी पत्नी और दो बच्चे दमुवाढूंगा हल्द्वानी में रहते हैं।

Join-WhatsApp-Group

हल्द्वानी प्रकाश डेंटल टिप्स- रूट कैनाल उपचार से दूर होगा दांतों का अहसाय दर्द

उसका एक महीने पहले माह पहले रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर से ट्रांसफर होकर भीमताल थाने में तैनाती हुई थी। डांठ के साकेत कालोनी में सदानंद सुयाल के यहां उसने किराये पर कमरा लिया था। मकान मालिक सदानंद सुयाल ने बताया कि चंद्र प्रकाश ने 26 मई को अपना सामान कमरे में रखा था। 30 मई से यहां रह रहा था।

रोमानों पिज्जा के स्वाद में खोएगा भवाली शहर, पहाड़ के लोग भी लेगें पिज्जा का आन्नद

मकान मालिक ने बताया कि 31 मई को चंद्र प्रकाश ने शाम को ड्यूटी होने के चलते गेट को खुला रखने की बात कही थी लेकिन वो कमरे में नहीं आया। शनिवार को अचानाक कमरे से किसी चीज के सड़ने की बदबू आने लगी तो उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे सीओ आरएस नबियाल, एसओ डीआर आर्या पुलिस टीम ने खिड़की की जाली काटकर अंदर घुसे। उन्होंने देखा कि सिपाही का शव  सड़ी-गली हालत में पड़ा था। सिपाही का शव निला पड़ा हुआ था तो पुलिस जानलेवा कीड़े के काटने से मौत की आशंका जताई है लेकिन उन्होंने साप किया कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगी।

To Top