Nainital-Haldwani News

पुलिस और प्रशासन के खिलाफ इंदिरा का गुस्सा, जल्द होगा जन आंदोलन..


हल्द्वानी:योगेश शर्मा: पिछले कुछ वक्त में हुई नकारात्मक घटनाओं ने हल्द्वानी शहर की तस्वीर ही बदल दी है। जि जिले को लोग सुरक्षा के लिहाज से अव्वल दर्जा देते थे , जो बाहर के लोगों को सुरक्षा प्रदान करता था उसकी तस्वीर अब धूमिल हो रही है। नैनीताल जिले में जून के महीनों में हुई लूट,डकैटी और हत्या की वारदात ने पूरे राज्य को सकते में डाल दिया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाते हुए एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश  हल्द्वानी विधायक इंदिरा हृदयेश ने की प्रेस वार्ता की। उन्होंने सीधी स्वरों में पुलिस और प्रशासन को इसका जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सुरक्षा की बात करती है लेकिन ऐसा नजर नहीं आ रहा है। बात हल्द्वानी की करें तो, जून के महीने में राधा हत्याकांड और नवाबी रोड में हुई डकैटी से शहर की जनता डरी हुई है। इसके अलावा नैनीताल जाने वाले पर्यटनों को हो रही है परेशानी के मुद्दे पर भी नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

नैनीताल जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था और पर्यटकों को नैनीताल जाने से रोके जाने और भारी जाम को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है, इंदिरा हृदयेश ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था फेल हो गई है। लोग दहशत में जीने को मजबूर हो रहे है।हल्द्वानी में कई बड़ी अपराधिक घटनाएं हो चुकी है बावजूद इसके पुलिस इन सभी घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा की नैनीताल में हर जगह जाम लग रहा है पर्यटकों को नैनीताल जाने से रोका जा रहा है, नैनीताल पूरी तरह से पर्यटन पर आधारित है, उसके बाद भी प्रशासन के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं अधिकारियों ने नैनीताल को आरामगाह बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाया की नैनीताल का पर्यटन प्रशासनिक व्यवस्था के चलते समाप्त हो रहा है, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन नैनीताल में पर्यटन और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु करें और पुलिस सभी अपराधिक घटनाओं का जल्द खुलासा करें नहीं तो कांग्रेस इन सभी मुद्दों को लेकर जल्दी एक बड़ा जन आंदोलन करेगी।

Join-WhatsApp-Group

 

To Top