Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: ना आई 108 ना मिला सबसे बड़े हॉस्पिटल में डॉक्टर, महिला की मौत


हल्द्वानी: राज्य सरकार का बिगड़ा सिस्टम एक बार फिर किसी की जान पर भारी पड़ा। ओखलकांडा विकासखंड के चमोली ग्रामसभा में एक महिला की पेड़ से गिरने के बाद उचित समय पर इलाज ना मिलने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। खबर के मुताबिक, रविवार को ओखलकांडा की चमोली ग्रामसभा की रहने वाली आलम सिंह की पत्नी तुलसी देवी (38) पेड़ से घास काट रही थी। इसी वक्त तेज आधी के कारण पेड़ तेजी से हिलने लगा और इसी दौरान आंधी आने पर पेड़ काफी हिलने लगा,इससे तुलसी देवी पेड़ से नीचे गिर गई। इसके बाद वो बेहोश हो गई। घटना के बारे में पता चलते ही परिजनों ने आनन-फानन में 108 एंबुलेंस को फोन किया लेकिन उन्हें कहा गया कि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है।

परिजन घायल तुलसी देवी को प्राइवेट वाहन हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया लेकिन यहां पर न्यूरो सर्जन मौजूद नहीं था। उसके बाद परिवार वालों ने तुलसी को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन तब तक काफी देऱ हो गई थी।  इलाज के दौरान सोमवार सुबह तुलसी देवी की मौत हो गई। तुलसी अपने पीछे तीन बच्चे दीपक, चेतन, सूरज को छोड़कर गई है। उसकी मौत के बाद वो सदमें में चले गए हैं। इस घटना के बाद पीडित परिवार को राहत देने के लिए
ग्राम प्रधान कुंदन सिंह चिलवाल, विधायक राम सिंह कैड़ा, उप कनिष्ठ प्रमुख डीकर सिंह मेवाड़ी ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Join-WhatsApp-Group

एक बार फिर साबित हुआ कि राज्य का स्वास्थ्य ढांचा भगवान भरोसे है। कही डॉक्टर नहीं तो कही सड़क नहीं है। सरकार सिस्टम को बदलने की बात कहती है लेकिन वो सालों से नाजुक हालात में है जो अब लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है।

To Top