Dehradun News

उत्तराखंड: जनसुनवाई से तय होगी नई बिजली दरें, 1 अप्रैल से लागू होगी टैरिफ नीति

upcl
Ad

Uttarakhand : ElectricityRates : PublicHearing : Dehradun : EnergyTariff : UPCL : उत्तराखंड में एक अप्रैल से लागू होने वाली नई बिजली दरों को लेकर प्रदेश में चर्चा शुरू हो गई है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (UERC) 18 फरवरी से चार शहरों में जनसुनवाई करेगा। इस बार सुनवाई गढ़वाल मंडल के देहरादून और कर्णप्रयाग, तथा कुमाऊं मंडल के रुद्रपुर और मुनस्यारी में होगी।

प्रदेश के तीनों ऊर्जा निगमों ने इस बार कुल 18.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। इसमें यूपीसीएल ने 16.23 प्रतिशत, पिटकुल ने करीब 3 प्रतिशत और पहली बार यूजेवीएनएल का प्रस्ताव माइनस 1.2 प्रतिशत है।

आयोग ने सभी याचिकाओं पर उपभोक्ताओं और अन्य हितधारकों से सुझाव मांगे हैं…जिन्हें 31 जनवरी तक भेजा जा सकता है। आयोग के अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने कहा कि जनसुनवाई के बाद सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए टैरिफ प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

नई बिजली दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। उपभोक्ता अपनी आपत्तियां या सुझाव आयोग के समक्ष दर्ज करा सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top