Dehradun News

उत्तराखंड: UKSSSC परीक्षा में नया अपडेट, उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर!

UKSSSC Paper
Ad

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने अपनी आगामी परीक्षाओं को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। आयोग की सभी परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार बिना किसी बदलाव के आयोजित की जाएंगी। अब हर परीक्षा केंद्र पर एक अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा…जो सीधे आयोग के मुख्यालय से जुड़ा रहेगा। इससे आयोग के अधिकारी परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों पर हर वक्त नजर रख सकेंगे। इसके साथ ही पहले से लग रहे दो कैमरों के साथ कुल तीन सीसीटीवी कैमरे केंद्रों पर सक्रिय रहेंगे।

मोबाइल नेटवर्क बाधित होने के कारण परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल सेवा ठप रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए हर परीक्षा केंद्र पर एक हॉटलाइन लैंडलाइन फोन की व्यवस्था की गई है…जिससे केंद्र के कंट्रोल रूम से आयोग के कंट्रोल रूम के बीच त्वरित संवाद हो सकेगा।

मंगलवार को आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में परीक्षा की शुचिता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि परीक्षा के दौरान प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

परीक्षार्थियों के लिए यह जरूरी होगा कि वे परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले यानी सुबह साढ़े आठ बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं। साढ़े दस बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही यह भी तय किया गया कि जो अभ्यर्थी बिना बायोमीट्रिक जांच के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेगा उसे आयोग की परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि परीक्षा केंद्रों पर क्लाक रूम यानी सामान रखने की सुविधा नहीं होगी। अभ्यर्थियों को अपने साथ लाया हुआ सामान परीक्षा केंद्र के बाहर ही रखना होगा।

आयोग के अनुसार, पांच अक्टूबर को सहकारी निरीक्षक वर्ग-दो और सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) के 45 पदों के लिए लिखित परीक्षा देहरादून और हल्द्वानी के 26 केंद्रों पर आयोजित होगी। आयोग ने प्रवेश पत्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in
पर जारी कर दिए हैं। वहीं 12 अक्टूबर को सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-एक (रसायन विज्ञान) एवं प्राविधिक सहायक वर्ग-एक (अभियंत्रण शाखा) के लिए परीक्षा देहरादून के एक केंद्र में होगी।

दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान श्रुतलेखक की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी…ताकि उन्हें परीक्षा में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि आयोग की सभी परीक्षाओं में पारदर्शिता और शुचिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। हर परीक्षा केंद्र पर जिला स्तरीय अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की जांच करेंगे। साथ ही कड़े सुरक्षा प्रबंध, उच्च तकनीक जैमर और शत प्रतिशत बायोमीट्रिक जांच सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top