Uttarakhand News

पूर्वोत्तर भारत के बाद उत्तराखण्ड में भूकंप (वीडियो)


हल्द्वानी: पूर्वोत्तर भारत के बाद उत्तराखण्ड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। ताजा जानकारी के मुताबिक तिब्बत सीमा से लगे मुनस्यारी, तल्ला जोहार, मदकोट, गोरीछाल, डीडीहाट, धारचूला, बलुवाकोट, अस्कोट आदि क्षेत्रों में शनिवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर की ओर भागे। किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.3 मैग्नीट्यूड थी, जिसका केंद्र 29.9 उत्तरी अक्षांश और 80 डिग्री पूर्वी देशांतर रहा।

शनिवार की शाम 6.32 बजे पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र, थल से लेकर नाचनी, बलुआकोट, डीडीहाट तक भूकंप के झटके करीब चार सेकेंड तक महसूस किए गए। भूकंप से मकानों की दूसरी और तीसरी मंजिले हिलने लगी थी। कई स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकल आए। मुनस्यारी, तल्ला जोहार, मदकोट, गोरीछाल, डीडीहाट, धारचूला, बलुवाकोट, अस्कोट आदि क्षेत्रों में झटका कुछ तेज था।  प्रशासन के अनुसार अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। राजस्व टीम को नुकसान का पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं। नाचनी और बांसबगड़ के मध्य भूकंप का केंद्र था।

Join-WhatsApp-Group

वीडियो देखने के लिए अगली स्लाइड पर जाए

Pages: 1 2

To Top