Dehradun News

क्या उत्तराखंड CM रावत देंगे इस्तीफा! कुछ ही देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो जाएगा खुलासा


देहरादून: प्रदेश की राजनीति में कुछ दिनों से भयंकर गहमा गहमी बढ़ गई है। राज्य के मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की हर गतिविधि पर लोगों की नज़रें हैं।

इन्हीं सब के बीच शाम को तीन बजे सीएम रावत प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस बात की पुष्टि भाजपा के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने की है। मुन्ना सिंह चौहान ने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री रावत शाम को होने वाली प्रेस वार्ता में ही अपनी आगे की रणनीति को साझा करेंगे।

Join-WhatsApp-Group

याद रहे कि सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को गैरसैंण में महिला दिवस पर एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर उन्हें गैरसैंण की बजाय सुबह 11 बजे दिल्ली रवाना होना पड़ा। सूत्रों की मानें तो कोर ग्रुप की बैठक की रिपोर्ट रमन सिंह व दुष्यंत कुमार गौतम ने पार्टी नेतृत्व को सौंपी। इसी के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को दिल्ली बुलाया गया।

मुख्यमंत्री से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के लिए दिल्ली आए थे। आपके बता दें कि उत्तराखंड भाजपा के कई विधायक भी दिल्ली पहुंचे थे। रिपोर्ट्स की माने तो मुख्यमंत्री को खुद से ना हटाकर अब उनसे इस्तीफा दिलवाया जा सकता है। इसलिए उन्होंने दिल्ली से निकलते वक्त ही राज्यपाल से मिलने का वक्त मांग लिया था।

बता दें, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह दिल्ली से देहरादून वापस लौटे थे। देहरादून पहुंचते ही सीएम सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। दून पहुंचने पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तमाम मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि राज्यपाल से मिलकर मुख्यमंत्री इस्तीफा सौंप भी चुके हैं। इसकी पुष्टि शाम को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी। इसी बीच धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहा है। उन्हें लेने के लिए सीएम का चौपर श्रीनगर भी भेजा गया है।

To Top