Uttarakhand News

शादी से पहले बुरी खबर,आईईडी ब्लास्ट में उत्तराखण्ड के मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद


हल्द्वानी: 14 फरवरी के सदमें के बाद उत्तराखण्ड के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। आईईडी को डिफ्यूज करते समय हुए विस्फोट में सेना के मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए हैं। घटना जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर की है।

खबर के मुताबिक मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद  देहरादून की नेहरू कॉलोनी के रहने वाले है। यह भी सामने आया है कि अगले महीने मार्च में उनकी शादी होने वाली थी। शहीद चित्रेश के पिता उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर थे और दो साल पहले ही रिटायर हुए हैं। विस्फोट में एक अन्य जवान घायल हो गया, जिसे एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए उधमपुर कमान अस्पताल भेजा गया है।

Join-WhatsApp-Group

सैन्य प्रवक्ता ने भी आईईडी ब्लास्ट में एक मेजर के शहीद तथा एक जवान के घायल होने की पुष्टि की है। जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान की ओर सेक्टर के लाम झंगड़ इलाके के सरैया क्षेत्र लगाई गई आईडी का पता चलने के बाद सेना की ओर से इसे डिफ्यूज किया जा रहा था।

बताते हैं कि तीन आईईडी को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर लिया गया था, लेकिन चौथे आईईडी को डिफ्यूज करते समय इसमें ब्लास्ट हो गया।  इसमें इंजीनियरिंग विभाग के एक मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए। वह 21जीआर में तैनात थे। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही सेना के अन्य अधिकारी व जवानों ने मौके पर पहुंचकर घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया।

To Top