Uttarakhand News

रुद्रप्रयाग सड़क हादसा: खाई में ऑल्टो कार, हादसे में दो जवानों की मौत


देहरादून: घोलतीर मोटर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में दो जवानों की मौत हो गई। दोनों आल्टो कार में सवार थे और वो अनियंत्रितत होकर खाई में गिर गई। आजकल उनकी छुट्टी चल रही थी तो वो घर आए हुए थे।शनिवार को दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

स्मार्ट शिक्षा प्रणाली के लिए हल्द्वानी में यूनिक पहचान बना रहा है शैमफॉर्ड स्कूल

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जितेंद्र सिंह चौधरी (31) पुत्र राजे सिंह चौधरी ग्राम गिरोली पट्टी रानीगढ़ पोस्ट लदोली थाना रुद्रप्रयागऔर  नरेश सिंह चौधरी (34)  पुत्र मोहन सिंह ग्राम मोला पट्टी रानीगढ़ पोस्ट लदोली  जिला रुद्रप्रयाग दोस्त थे। जितेंद्र 22 गढ़वाल राइफल्स कोटद्वार और नरेश 16 गढ़वाल राइफल्स में तैनात था। शुक्रवार को दोपहर बाद दोनो पहले रुद्रप्रयाग आए और यहां से घोलतीर गए। यहां कुछ खरीददारी करने के बाद वो गांव के लिए जा ही हे थे कि रुद्रप्रयाग से लगभग 35 किमी दूर घोलतीर-डांडाखाल मोटर मार्ग पर सेपधार घुडसाल गांव के पास उनकी कार खाई में जा गिरी।

Join-WhatsApp-Group

हल्द्वानी प्रकाश डेंटल हॉस्पिटल टिप्स: क्या और कब होती है Orthognathic सर्जरी !

स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई से दोनों के शव को निकाला। अंधेरा होने के कारण राहत कार्य करने में काफी दिक्कत आ रही थी।रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक एसपी पीएन मीणा ने बताया कि कार काफी नीचे खाई में गिरी हुई थी। जितेन्द्र का छह महीने का बच्चा है और नरेश की छह साल की बेटी और ढाई साल का बेटा है।

To Top