Uttarakhand News

देहरादून की स्नेह राणा का दमदार प्रदर्शन,भारत की विश्वकप में शानदार जीत

Ad

Uttarakhand: Cricket : Women: World Cup: महिला वनडे विश्व कप 2025 के उद्घाटन मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 59 रन से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने निर्धारित 47 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन बनाए। डकवर्थ-लुईस नियम के तहत मिले 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर सिमट गई।

देहरादून के सिनोला गांव की स्नेह राणा ने इस मुकाबले में हरफनमौला खेल दिखाया। उन्होंने दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 28 रन की तेजतर्रार पारी खेली और गेंदबाजी में भी दो विकेट झटके। उनके प्रदर्शन से भारत की जीत सुनिश्चित हुई, जिससे उनके गृह नगर देहरादून में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इससे पहले इंग्लैंड दौरे में भी उन्होंने 30 रन और दो विकेट लेकर टीम को अहम योगदान दिया था।

भारत की जीत में अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्रीचरणी और प्रतीका रावल ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अटापट्टू 43 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं, जबकि निलाक्षिका सिल्वा ने 35 रन का योगदान दिया। दशहरे के पर्व से पहले मिली इस जीत से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में जश्न का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top