Uttarakhand News

दिल्ली रूट पर चलने वाली वॉल्वो बसों का किराया हुआ कम

Ad

Uttarakhand: Volvo: Dehradun: दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब रोडवेज की नॉन स्टॉप वॉल्वो बसों में सफर पहले से सस्ता और सुविधाजनक होगा। किराए में 203 रुपये की कमी की गई है और दूरी भी घटा दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली पहुंचने का समय भी कम हो जाएगा। नई व्यवस्था से यात्रियों को फायदा मिलेगा, वहीं रोडवेज को भी आर्थिक रूप से मजबूती की उम्मीद है।

फिलहाल देहरादून आईएसबीटी से दिल्ली के लिए रोजाना 24 नॉन स्टॉप वॉल्वो बसें चलती हैं, जो रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ होते हुए दिल्ली पहुंचती हैं। इस मार्ग से किराया 954 रुपये और दूरी करीब 250 किलोमीटर है। अब रोडवेज ने रूट बदलते हुए बसों को सहारनपुर-शामली मार्ग से दिल्ली भेजने का निर्णय लिया है। नए रूट से दूरी घटकर 235 किलोमीटर और किराया 751 रुपये रह जाएगा।

रोडवेज लंबे समय से आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। दिल्ली जैसे प्रमुख मार्ग पर भी यात्रियों की कमी देखी जा रही थी, जबकि प्राइवेट बसें यात्रियों से भरी जा रही थीं। रोडवेज-ग्रामीण डिपो के एजीएम प्रतीक जैन ने बताया कि अभी नॉन स्टॉप वॉल्वो बसें साढ़े चार घंटे में दिल्ली पहुंचती हैं, लेकिन नए मार्ग से सफर सवा चार घंटे में पूरा हो सकेगा।

रोडवेज महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा ने कहा कि सहारनपुर-शामली होकर दिल्ली जाने वाली वॉल्वो बसों का किराया कम होगा, जिससे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। अधिक यात्री मिलने पर रोडवेज का लोड फैक्टर सुधरेगा और आय में भी बढ़ोतरी होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top